शैलेन्द्र के. सावंत
नवसारी। संत श्री आशारामजी बापु आश्रम खेरगाव के भैरवी आश्रम.जी.नवसारी में सर्व पितृ अमावस्या निमित ता.14-10-2023 को हजारों श्रद्धालुओं ने विद्वान ब्राह्मण द्वारा अपने पितरों का श्राद्ध व तर्पण किया । हर श्रद्धालु भावविभोर होकर प्रत्येक वैदिक श्राद्ध विधि को कर रहा था. सबने पितरों की सदगति के लिए संकल्प भी किया। पितृपक्ष का अंतिम दिन होने के कारण हर साल की तरह इस साल भी भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचे। आपको बता दें कि पूज्य बापूजी के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष सभी आश्रमों मे श्राद्ध तर्पण किया जाता हैं
नवसारी में संत श्री आशारामजी बापू आश्रम खेरगाव के भैरवी आश्रम में श्रद्धालुओं ने किया श्राद्ध
Date:
Share post: