न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों के 100 ठिकानों पर हुई छापेमारी

Date:

Share post:

नई दिल्ली. समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के करीब 100 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को छापे मारे। एक अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल ने यूएपीए के तहत नया मामला दर्ज किया है। इसी की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई। इस वेबसाइट पर चीन से फंडिंग लेने के आरोप लगे थे। ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक छापेमारी के दौरान कई पत्रकारों को पुलिस अपने साथ ले गई। हालांकि किसी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पत्रकार भाषा सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, इस फोन से यह मेरी अंतिम पोस्ट है। दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया है। पत्रकार अभिसार शर्मा ने पोस्ट में कहा, दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। वह मेरा लैपटॉप और फोन ले जा रही है। एडिटर्स गिल्ड और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने पत्रकारों पर कार्रवाई को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हम पत्रकारों के साथ खड़े हैं और सरकार से मांग करते हैं कि विस्तृत जानकारी दी जाए। उधर, न्यूजक्लिक पर छापों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने इन छापों को मीडिया और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है।

येचुरी के घर भी पहुंची पुलिस

न्यूजक्लिक से जुड़े केस के सिलसिले में पुलिस सीपीआइ (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी के आवास पर भी पहुंची। येचुरी ने कहा, दिल्ली पुलिस हमारे घर पहुंची, क्योंकि हमारी पार्टी के साथी हमारे साथ रहते हैं, जिनका बेटा न्यूजक्लिक में काम करता है। येचुरी ने कहा कि यह अभिव्यक्ति व मीडिया की आजादी पर हमला है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...