किशोरी से चलती कार में दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

Date:

Share post:

अम्बेडकर नगर. कुशीनगर में कुछ युवकों ने चलती कार में किशोरी के साथ गैंगरेप किया। चार युवकों ने किशोरी को चाकू दिखाकर दुपट्टा खींचकर जबरन कार में बैठाया। किशोरी घर जाने देने की विनती करती रही, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।

परिवार का आरोप है कि पीड़िता के पिता ने दो बार थाने जाकर आपबीती सुनाई, लेकिन कप्तानगंज पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, जब लड़की को खींचकर कार में बैठाने का वीडियो 15 दिन बाद रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया। घटना 9 सितंबर की बताई जा रही है। रविवार देर शाम तीन नामजद और एक अज्ञात युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़िता की पिता ने तहरीर में बताया कि 9 सितंबर को एक युवक ने नाबालिग बेटी को बहाने से बुलाया। इसके बाद चाकू दिखाकर बेटी को झोपड़ी में ले गया और उसके साथ रेप किया। यहां से वह बेटी को कार में बैठाकर लेत गया। वहां पहले से मौजूद तीन अन्य युवक कार में सवार हो गए। शराब और सिगरेट पीने के बाद मोबाइल में अश्लील वीडियो देखकर उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया। इसके बाद देर रात बेटी को गांव के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

हाईवे पर जिस चलती कार में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था, उस कार को पुलिस ने आरोपी जहांगीर के घर से मंगलवार को बरामद कर लिया। फरार चल रहे अज्ञात चौथे आरोपी की पहचान पुलिस कर चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस सुत्रों के मुताबिक, घटना में शामिल कार को बरामद कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण हो गया है। सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, दरोगा मंगेश मिश्रा और सिपाही अंतिमा सिंह की जांच करने का निर्देश खड्डा सीओ को दिया गया।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...