दुष्कर्म और हत्या के मामले में चूरू में प्रदर्शन, पुलिस पर दबाव का आरोप

Date:

Share post:

चूरू. सीकर जिले में ननिहाल रहकर पढ़ाई कर रही चूरू की बेटी के साथ हैवानियत की हदें पार कर हत्या कर शव कुएं फेंकने की घटना से आक्रोशित युवाओं ने जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। ग्रामीण युवाओं और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की ओर से दिए ज्ञापन में बताया गया है कि 24 सितंबर को नामजद आरोपियों ने बालिका का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म किया एवं उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट रामगढ़ शेखावाटी थाने में दर्ज है। ज्ञापन में बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन राजनीतिक दवाब में आकर आरोपियों को बचाने की कोशिश और जांच भी प्रभावित की जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवार आर्थिक संबल और नौकरी देने, मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश कर आरोपियों को कड़े दण्ड से दण्डित करने, घटना में शामिल अन्य सहयोगी की पहचान व मदद करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने, दरिंदों व सहयोगियों की संपत्ति जब्त कर उसे ढहाने की मांग की गई है। कलक्ट्रेट परिसर में ही विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठे युवकों ने कहा कि तीन दिन में सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो 28 सितम्बर से उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। नाबालिग के चाचा ने आरोप लगाया कि तीन आरोपियों में से एक को नाबालिग बताकर बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...