Indian CEO in US Companies: विश्व की कई दिग्गज कंपनियां जैसे गूगल (Google), यूट्यूब (Youtube), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), स्टारबक्स (Starbucks), नोवार्टिस (Novartis), आईबीएम (IBM) और एडोब (Adobe) आदि के सीईओ भारतीय मूल के हैं. अमेरिका की कई टॉप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भारतीय मूल के हैं. ऐसे में लोग अमेरिका में मजाक में कहते हैं कि अमेरिकी कंपनी का सीईओ बनने के लिए भारतीय होना आवश्यक है. इस चुटकुले को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने 26 अप्रैल को अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमेरिकी कंपनी का सीईओ बनने के लिए भारतीय मूल का होना आवश्यक है.
अमेरिकी राजदूत ने की भारतीयों की प्रशंसा
अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते भारतीयों की प्रशंसा में कहा कि अमेरिका में पहले यह जोक चलता था कि अगर आप भारतीय हैं तो अमेरिका में सीईओ नहीं बन सकते हैं. वहीं, अब लोग मजाक में यह कहते हैं कि अगर आप भारतीय नहीं हैं तो अमेरिका में सीईओ नहीं बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने अमेरिका में कई बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारतीयों को लेकर हाल के कुछ सालों में बड़ा बदलाव आया है. अमेरिकी लोग अब भारतीयों को अलग नजर से देखते हैं.
भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका सुरक्षित-अमेरिकी राजदूत
एरिक गार्सेटी ने भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका को बेहद सुरक्षित देश बताया है. उन्होंने कहा अमेरिका भारतीय छात्रों के लिए बेहद सुरक्षित देश है और अमेरिका भारतीय छात्रों की परवाह करता है. उन्होंने माता-पिता को आश्वासन देते हुए कहा कि आप हमेशा यह समझें कि भारतीय बच्चे हमारे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में रिसोर्सेस की कमी नहीं है और हम छात्रों की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.