Parshottam Rupala Statement: गुजरात में BJP प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज से फिर मांगी माफी

Date:

Share post:

Parshottam Rupala Controversy: गुजरात में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. 7 मई को गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ क्षत्रिय समुदाय का मुद्दा भी बड़ा मुद्दा बन गया है. राज्य में क्षत्रिय समाज ने राजकोट सीट पर बीजेपी प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला को हराने के लिए धर्मरथ निकाला है. रूपाला की टिप्पणी से पूरे राज्य में क्षत्रिय समाज बीजेपी के खिलाफ वोट करने पर अड़ गया है. अब इन सबके बीच एक बार फिर बीजेपी नेता परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज से माफी मांगी है.
ABP अश्मिता के अनुसार, राज्य में परषोत्तम रूपाला का विवाद गहरा गया है. क्षत्रिय समाज ने अब धर्मरथ निकालकर भारी संख्या में बीजेपी के खिलाफ वोट कर बीजेपी को हराने की अपील की है. यह धर्मरथ पूरे राज्य में घूम रहा है. धर्मरथ के क्षत्रिय एक बार फिर जुट रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ वोट करने का संकल्प ले रहे हैं. इन सबके बीच बीजेपी नेता परषोत्तम रूपाला ने एक बार फिर क्षत्रिय समाज से माफी मांगी है. वे पहले भी तीन बार क्षत्रिय समाज से माफी मांग चुके हैं.
हाल ही में रूपाला ने क्षत्रिय मुद्दे पर की गई टिप्पणी को अपनी बड़ी गलती माना है और क्षत्रियों से खुद को माफ करने की अपील की है. उन्होंने अपनी गलती की सजा पार्टी को न देने का भी अनुरोध किया है.
लोकसभा चुनाव के बीच क्षत्रिय समाज-ठाकुर समाज की बीजेपी के प्रति नाराजगी किसी से छुपी नहीं है. कई राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि गुजरात से शुरू हुई यह अटकलें अब बीजेपी को मध्य प्रदेश और पश्चिमी यूपी में नुकसान पहुंचा सकती हैं. अब बीजेपी इस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. नाराजगी की इन खबरों के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है.
जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ठाकुर समाज-क्षत्रिय समाज की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- रूपाला जी ने तुरंत माफी मांग ली है. हम तीन बार माफी मांग चुके हैं और नाराज लोगों से चर्चा भी कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह हमारे साथ आएंगे. उनका भरोसा सिर्फ बीजेपी पर है.

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...