मिर्जापुर. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर दुर्घटना में घायल हो गए। काफिले के वाहनों के आपस में टकराने से उनके पैर, हाथ और सीने में चोट आई है। ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आशीष पटेल घायल दिख रहे हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। उनके आसपास काफी भीड़ भी दिख रही है। बुधवार को ही आशीष की शादी की सालगिरह भी थी। उनकी पत्नी व मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार सुबह दो ट्वीट भी किए थे, जिसमें उन्होंने आशीष पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि जिंदगी में रंग कई वक्त ने भर डाले, साथ-साथ हमने क्या ख़ूब शौक पाले, किसी एक के बस की बात न थी, सो मिलकर हमने ये मसले संभालें। वहीं, एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि वक्त गुजरते, वक्त नहीं लगता! चुटकी बजाते 14 साल गुजर गए।
एक-दूसरे का हाथ थामते वक़्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी। क्या पता था ज़िंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी। जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया। बता दें कि अनुप्रिया पटेल अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी हैं और अभी केंद्रीय मंत्री भी हैं। वहीं, आशीष एमएलसी हैं और योगी सरकार में मंत्री हैं। आशीष पटेल योगी सरकार 2.0 में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।