सूरत . इंटीरियर डिजाइनर को जर्मन का स्टूडेंट विजा दिलवाने का झांसा देकर दो जनों उससे 15.24 लाख रुपए ऐंठ लिए। चौकबाजार पुलिस के मुताबिक कतारगाम ध्रुवतारक सोसायटी निवासी कुणाल पटेल व किशन कानाणी ने मिलकर डभोली श्याम दर्शन सोसायटी निवासी विभूति पटेल के साथ धोखा किया। विभूति पढ़ने के लिए विदेश जाना चाहती थी। इस बीच उसकी मुलाकात आरोपियों से हुई। उन्होंने उसे जर्मनी का स्टूडेंट विजा दिलवाने का झांसा दिया। उससे टुकड़ों में रुपए ऐंठ लिए, लेकिन विजा नहीं दिलवाया। पीड़िता ने रुपए वापस मांगे तो दोनों फरार हो गए।