मरीजों को अंगदान करना भी देशभक्ति से कम नहीं : भागवत

Date:

Share post:

सूरत. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बुधवार को सूरत के इनडोर स्टेडियम में अंगदाता परिवारों को सम्मानित किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि अंगदाता परिवार देवता स्वरूप है। ब्रेनडेड मरीजों के अंग जरूरतमंद मरीजों को देना भी देशभक्ति से कम नहीं है।

भागवत ने कहा कि समारोह में उन्हें विघ्नहर्ता की मूर्ति दी गई है और अपने स्वजनों का अंगदान कर इन परिवारों ने किसी न किसी तरह का विघ्न हरा है और जरूरतमंदों को नई जिंदगी दी है। ये काम जोश में नहीं, होश में करने का है और दोनों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि देशभक्ति की अभिव्यक्ति में देश का जन ही है, जो राष्ट्र का आयाम तय करता है। जन शब्द शास्त्रीय है। अंगदान देशभक्ति का ही स्वरूप है। मृत्य के उपरांत शरीर किसी के उपयोग में आए वही काम करना है। दधीचि महाराज पहले अंगदाता थे।

देश अपनी आवश्यकताओं को पूरा करते करते आज हम दुनिया की आवश्यकताओ को भी पूरा कर रहे है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...