अहमदाबाद. अहमदाबाद स्मार्ट सिटी को विविध श्रेणियों में चार अवार्ड प्रदान किए गए। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को आयोजित अवार्ड समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह पुरस्कार प्रदान किए।
स्मार्ट सिटी के कल्चर श्रेणी में अहमदाबाद के स्मार्ट हेरिटेज प्रोजेक्ट को प्रथम अवार्ड दिया गया। आईसीसीसी सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल श्रेणी में भी शहर को पहला अवार्ड प्रदान किया गया। जोनल स्मार्ट सिटी अवार्ड श्रेणी के वेस्ट जोन सब केटेगिरी में 10 लाख से अधिक आबादी वाले स्मार्ट शहरों तथा सफाई व्यवस्था के डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के मॉनिटरिंग कलेक्शन में अहमदाबाद को तीसरा अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद के उप महापौर जतिन पटेल, स्मार्ट सिटी अहमदाबाद डवलपमेंट लिमिटेड के सीईओ मिहिर पटेल, चीफ टेक्नीकल ऑफिसर रम्य भट्ट, चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर महेंद्र सोखाडिया और महाप्रबंधक प्रयाग लांगलिया ने ये अवार्ड लिए।
किए। इस समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहाण एवं केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी मौजूद रहे।