पाली. कनाडा व भारत के बीच उपजे तनाव के बावजूद कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में किसी प्रकार का भय नहीं है। वे पहले की तरह सामान्य जीवन जी रहे हैं। रोज अपने काम पर जा रहे हैं। यह कहना है पाली के सेवाड़ी गांव के मूल निवासी भावेश सोलंकी का, जो पिछले चार साल से कनाडा में रह रहे हैं। उनका कहना है कि कनाडा में भारतीय समुदाय एक ही क्षेत्र में रहता है। भारतीय समुदाय काफी मजबूत है। इस कारण उनकी बात भी सरकार की ओर से सुनी जाती है। भावेश कहते हैं कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर के हत्या मामले में भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद से उपजे तनाव के बाद भारत ने कनाडा के नागरिकों को वीजा देना बंद कर दिया है। ऐसे में जिन भारतीयों के पास कनाडा की नागरिकता है या जिन्होंने इसके लिए आवेदन कर रखा है, उनको नागरिकता मिलती है तो वे भारत आ पाएंगे या नहीं, इसे लेकर असमंजस है। इसके लिए भारतीय समुदाय के सोशल मीडिया ग्रुप में भी चर्चा चल रही है।