Maharashtra Politics:BJP से MNS का गठबंधन! अमित शाह के बाद CM शिंदे और फडणवीस से मिले राज ठाकरे

Date:

Share post:

मुंबई: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बृहस्पतिवार को मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात की। तीनों नेताओं की बैठक उपनगरीय बांद्रा में ‘ताज लैंड्स एंड’ होटल में हो रही है।
राज ठाकरे ने इससे पहले मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। पहले ऐसे संकेत थे कि भाजपा पश्चिमी राज्य में अपने गठबंधन को विस्तार देने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में मनसे के साथ गठबंधन कर सकती है। मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने बताया था कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव पर बातचीत सकारात्मक रही और एक या दो दिन में बैठक का विस्तृत ब्यौरा साझा कर दिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री शाह और राज ठाकरे के बीच बातचीत सकारात्मक रही और अगले कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। जब शिवसेना विभाजित नहीं हुई थी तब राज ठाकरे ने उससे नाता तोड़ लिया था और 2006 में मनसे की स्थापना की थी। उस दौरान शिवसेना का नेतृत्व ? उद्धव ठाकरे करते थे। अगर भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन हो जाता है तो उसे मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए एक सीट दिए जाने की संभावना है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में… 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। चार जून को मतगणना की जाएगी।

Related articles

When East meets West, it’s Toxicity at its best! Hollywood’s Action Director J.J. Perry declares Rocking Star’s Yash’s upcoming ‘Toxic’ a banger

OR ‘It’s a banger!’Hollywood's Action Director J.J. Perry heaps praises on Rocking Star Yash’s upcoming action thriller 'Toxic: A...

‘शाहरुख खान ने हमारे साथ जो किया उसके लिए कभी माफ नहीं सकती”

सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट Bharti Pradhan ने बताया Shahrukh Khan ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की. मगर सबसे आगे अपने फैन्स...

‘सेल्को फाउंडेशन’ के सहयोग से 18 जिलों केप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Reporting by: P.V. ANAND PADAMANABHAN मुंबईपारंपरिक ऊर्जा स्रोत सीमित होने के कारण भविष्य में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर अधिक ध्यान...

कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स पर जानें किसे सुभाष घई ने बताया लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और ए.आर. रहमान से भी बड़ा!

मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के पॉपुलर पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में नजर...