अरनोद. अरनोद थाना क्षेत्र के नागदेड़ा रोड स्थित ईंट भट्टों के पास एक कुएं में सोमवार को चार दिन से लापता एक युवक का शव मिला। सूचना पर अरनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
जांच अधिकारी मनोहरसिंह ने बताया की मृतक राजू पुत्र मांगीलाल उम्र 44 वर्ष निवासी पिपलोदा का है। मृतक राजू की मां मांगुड़ीबाई ने अरनोद थाने में 16 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसका पुत्र राजू 15 मार्च से लापता है। इधर पुलिस ने मामला दर्जकर युवक की तलाश की थी। मृतक की मां मांगुड़ी ने बताया कि उसका पुत्र राजू व पूरा परिवार नागदेड़ा में ईंट भट्टों पर काम कर अपना भरण पोषण करते थे। राजू 15 मार्च को बाजार में सामान लेने गया था। जो वापस नहीं लौटा था। वहीं सोमवार सुबह मृतक का जीजा राधेश्याम शौच के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में कुएं में राजू का शव पानी में दिखाई दिया। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला गया। मृतक को अरनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा।
Previous ArticleGujarat University: गुजरात यूनिवर्सिटी परिसर में नमाज पढ़ने को लेकर विदेशी छात्रों पर हमला, 2 घायल
Next Article होली पर रंग गुलाल,पिचकारी से सजा अलवर का बाज़ार
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
