शहर के होप सर्कस, घंटाघर, पंसारी बाजार, काशीराम का चौराहा सहित शहर के मॉल में होली के लिए रंग, गुलाल व पिचकारी, मुखौटे, टोपी और हेयर विग का बाजार सज गया हैं। जहां पर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ होली का सामान खरीद रहे हैं। पाइप वाली पिचकारी व पिटठू बैग वाली पिचकारी की बजाय इस बार बाजार तमें बैटरी से चलने वाली पिचकारी लोगों को लुभा रही है।