सिर में मारी गोली, फिर कोयते से दनादन वार… पुणे के होटल में हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या

Date:

Share post:

महाराष्ट्र के पुणे में सरेआम एक शख्स की हत्या से सनसनी फ़ैल गई है। इंदापुर के एक रेस्टोरेंट में शनिवार रात में खाना खाने गए हिस्ट्रीशीटर अविनाश धनवे (31) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने दोस्तों के साथ बैठे अविनाश के सिर में पहले गोली मारी और फिर धारदार हथियार से वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के दौरान रेस्टोरेंट में कई और लोग भी मौजूद थे। वहीँ, मृतक अविनाश धनवे के साथ आये उसके तीन साथी फायरिंग के तुरंत बाद मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस हत्याकांड की वजह पुरानी दुश्मनी मालूम पड़ रही है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड के निवासी अविनाश की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। उसके खिलाफ 6 से 7 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह शनिवार रात 8 बजे के करीब अपने तीन दोस्तों के साथ इंदापुर के होटल जगदंबा में खाना खाने गया था। तभी 6 से 7 हमलावर पीछे से आए और कुर्सी पर बैठे अविनाश के सिर में गोली मार दी। इसके बाद कोयते से उसपर ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों ने इस हत्याकांड को बहुत अच्छे से अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी होटल के बाहर अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
इस बीच, एसपी पंकज देशमुख ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया। देशमुख ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उधर, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि इंदापुर में बीती रात अविनाश धनवे नाम के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर और धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया यह दो विरोधी गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। हमने आठ लोगों की पहचान की है, जो वारदात के दौरान सीसीटीवी में दिखे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जांच जारी है।

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...