INDIA गठबंधन आज ‘शिवतीर्थ’ से फूकेगी चुनावी बिगुल, एक मंच पर होंगे शरद पवार, राहुल, तेजस्वी-अखिलेश समेत कई दिग्गज

Date:

Share post:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2024) का शेड्यूल जारी होने के बाद विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी है। मुंबई के शिवाजी पार्क (शिवतीर्थ) मैदान में रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की महारैली होने वाली है। इसमें राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन समेत कई दिग्गज विपक्षी नेता शामिल होंगे। कांग्रेस का दावा है कि इस महारैली में दो लाख से अधिक लोग जुटेंगे।
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समापन शनिवार को मुंबई में हुआ। कांग्रेस सांसद गांधी ने मुंबई के धारावी में कल रात ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की 70वीं और आखिरी जनसभा को संबोधित किया। मणिपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 16 मार्च को मुंबई पहुंची। राहुल गांधी ने 63 दिनों में 6700 किमी का सफर किया. यह यात्रा 14 जनवरी को संघर्षग्रस्त मणिपुर से शुरू हुई थी।
2 लाख लोग जुटेंगे
कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने कहा, “इंडिया ब्लॉक की मेगा रैली आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी पार्क में आयोजित की जाएगी। इसमें दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। रैली में इंडिया गठबंधन दलों के सभी नेता शामिल होंगे और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे… इंडिया गठबंधन यहां से अपना चुनावी बिगुल फूंकेगा।”
ये दिग्गज होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव आज की महारैली में भाग लेंगे।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज, सीपीआई महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी उपस्थित होंगी।
गौरतलब हो कि विपक्ष की महारैली आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद हो रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक सात चरणों में होगा। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Related articles

आईआरसीटीसी की श्रावण स्पेशल यात्रा 5 अगस्त से अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण विशेष यात्रा के लिए मडगांव से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस श्रावण मास में विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन...

🌟🎤 “समय की हार भी तय है!”(Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade – RLG Production)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕰️💬"कब तक जीत है समय की, ए मेरे दोस्त?इक दिन...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...