नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने पहली बार खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू(Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की कथित साजिश में अमरीकी दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ब्रिटिश अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, अगर भारतीय साजिश के बारे में कोई भी सबूत दिया जाता है तो हम इस पर निश्चित रूप से कार्यवाही करेंगे। अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है तो हम इस पर विचार करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की कुछ घटनाओं से भारत-अमरीका के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत ने पन्नू को साल 2020 में आतंकी घोषित किया था।
‘मामला सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र से बाहर’
अमरीका के न्याय विभाग ने 29 नवंबर को कहा था कि भारतीय मूल के निखिल गुप्ता(Nikhil Gupta)ने पन्नू की हत्या की साजिश रची थी। गुप्ता को जून में चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया था और उनके अमरीका प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है। उधर चेक के न्याय मंत्रालय ने कहा, गुप्ता का मामला भारत के सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। पिछले हफ्ते गुप्ता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर मांग की कि केंद्र इसमें हस्तक्षेप करे।