नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा में सेंधमारी कर लोकसभा के दर्शक दीर्घा से दो युवकों के कूदने के मामले में गुरुवार को लोकसभा व राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दल इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़े रहे। लोकसभा व राज्यसभा में दिनभर व्यवधान बना रहा। ऐसे में कार्यवाही शुक्रवार सुबह तक स्थगित करनी पड़ी। हंगामे के चलते लोकसभा के 13 व राज्यसभा के एक विपक्षी सांसद को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया।
लोकसभा में गुरुवार सुबह 11 बजे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने सरकार के जवाब और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की घटना को लेकर हम सब चिंतित हैं। संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी संसद सचिवालय की होती है, यह पूरा क्षेत्र संसद सचिवालय, विशेष रूप से लोकसभा के अंदर आता है। इसकी सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी और क्षेत्राधिकार लोक सभा सचिवालय का है, सरकार कभी भी सचिवालय में हस्तक्षेप नहीं कर सकती, हम सरकार को करने भी नहीं देंगे।
हंगामा नहीं थमने पर कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।
लोकसभा के निलंबित सांसद: कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि, डीन कुरियाकोस, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, वीके श्रीकंदन, मनिकम टैगोर, सीपीएम के पीआर नटराजन, एस वेंकटेशन, डीएमके की कनिमोझी और के सुब्रमण्यम को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है।


