नवसारी। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इंडस्ट्री के साथ-साथ फैन्स के दिलों पर भी राज करते हैं. देश ही नहीं, विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग लाजवाब है. हर फैन उनसे मिलने की इच्छा रखता है. वह हमेशा मौका मिलने पर अपने प्रशंसकों से रूबरू भी होते रहते हैं. इन दिनों एक फैन सलमान खान से मिलने की अपील कर रहा है और उसका नाम है हसन इमरान सुनासरा। वैसे हसन इमरान सुनासरा हैं तो 16 साल के लेकिन बड़े अफसोस कि बात यह है कि दिखने में बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह की हैं। हसन के माता पिता इस बच्चे को बहुत प्यार करते हैं.

सलमान खान का बहुत बड़ा फैन
सबसे खास बात यह है कि ये बच्चा, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जिनको पूरी देश और दुनिया चाहती है, हमारे प्यारे सलमान खान का बहुत बड़ा फैन हैं। जब से इसने बजरंगी भाईजान फिल्म देखी है तब से ये बच्चे के मन में सलमान खान के लिए कुछ इस कदर प्यार उभरा है कि उनसे एक मुलकात के लिए ये रोज नमाज पढ़ते वक्त सिर्फ यही दुआ मांगता है कि किसी तरह बस सलमान खान से एक छोटी सी मुलाकात हो जाए.

जन कल्याण टाइम न्यूज के माध्यम से मुलाकात का प्रयास जारी
आपको बता दें कि आज से 4 साल पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलने को गया था लेकिन भाईजान सलमान खान घर पर नहीं थे। शूट पर होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई थी। हाल ही में कुछ समय पहले उनके बॉडीगार्ड शेरा से स्टैंड अप कॉमेडियन एंड एक्टर बी.आशीष ने मुलाकात की थी. तो उन्होंने ही जन कल्याण टाइम न्यूज के माध्यम से हसन की बात को भाईजान तक पहुचने का प्रयास किया है.तो अब देखना होगा की पिछले 8 साल से ये बच्चा भाईजान याने की सलमान खान से एक मुलाकात के लिए बेसब्री से इंतजार सफल होगा या नहीं? क्या सबके चहेते सलमान खान इस बच्चे से मुलाकात करेंगें ? भाईजान यानि की सलमान खान अपना कीमती समय निकालकर इस बच्चे की मन की बात को सुनेंगे. इस बच्चे से मुलाकात करेंगे?
उस नन्हे बच्चे से बात का वीडियो यहां देखें