BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

Date:

Share post:

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया. वहीं, इसका उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि मुंबई को इससे फायदा होगा. मुंबई डेवलपमेंट में नंबर 1 शहर बनेगा. उन्होंने यूसीसी पर भी बात की.

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया. देश के सबसे अमीर नगर निकाय माने जाने वाले बीएमसी ने रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. इसपर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीएमसी बजट 74 हजार करोड़ से ज्यादा का है. मुंबई को इससे फायदा होगा और विकास बढ़ेगा. उन्होंने कहा बजट की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई डेवलपमेंट में नंबर 1 शहर बनेगा.

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि 7 हजार करोड़ रुपए आमदनी में बढोत्तरी हुई है. भ्रष्टाचार खत्म किया. बीएमसी की ओर से गड्ढों से मुक्त करने के लिए सड़कों का सीमेंटीकरण चल रहा है. उन्होंने कहा कि, ‘विपक्ष को कहना है आरोप मत लगाओ. वो तो मुम्बई को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी समझ रहे थे.’ इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत और राज्य में यूसीसी लागू करने पर भी बात की.

संजय राउत को जादू टोने का ज्यादा अनुभव- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने यूबीटी राज्यसभा सांसद संजय राउत के जादू टोने पर कहा कि, ‘लगता है उनको ज्यादा अनुभव है जादू टोने का’. राउत ने दावा किया था कि वर्षा बंगला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है. किसी ने वर्षा बंगले में जादू-टोना किया है इसलिए सीएम फडणवीस दोबारा इस बंगले में जाना नहीं चाहते है. वहीं, यूसीसी पर उन्होंने कहा, ‘हम अजित दादा और सीएम के साथ बैठकर इन मामले पर चर्चा करेंगे और आगे क्या करना है बात करेंगे.’

74,427 करोड़ रुपए का बजट पेश

बीएमसी मुख्यालय में आज अतिरिक्त नगर आयुक्तों ने बजट प्रस्तुत किया. नगर निकाय का कार्यकाल सात मार्च 2022 को समाप्त होने के बाद से यह एक प्रशासक के अधीन है.राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी के समक्ष है. वहीं, दस्तावेज में कहा गया है, ‘वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट अनुमान 74427.41 करोड़ रुपए प्रस्तावित है, जो 2024-25 के बजट अनुमान यानी 65180.79 करोड़ रुपए से 14.19 प्रतिशत अधिक है.’ यह तीसरा साल है जब बजट प्रशासन के समक्ष पेश किया गया.

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...