BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

Date:

Share post:

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया. वहीं, इसका उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि मुंबई को इससे फायदा होगा. मुंबई डेवलपमेंट में नंबर 1 शहर बनेगा. उन्होंने यूसीसी पर भी बात की.

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया. देश के सबसे अमीर नगर निकाय माने जाने वाले बीएमसी ने रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. इसपर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीएमसी बजट 74 हजार करोड़ से ज्यादा का है. मुंबई को इससे फायदा होगा और विकास बढ़ेगा. उन्होंने कहा बजट की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई डेवलपमेंट में नंबर 1 शहर बनेगा.

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि 7 हजार करोड़ रुपए आमदनी में बढोत्तरी हुई है. भ्रष्टाचार खत्म किया. बीएमसी की ओर से गड्ढों से मुक्त करने के लिए सड़कों का सीमेंटीकरण चल रहा है. उन्होंने कहा कि, ‘विपक्ष को कहना है आरोप मत लगाओ. वो तो मुम्बई को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी समझ रहे थे.’ इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत और राज्य में यूसीसी लागू करने पर भी बात की.

संजय राउत को जादू टोने का ज्यादा अनुभव- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने यूबीटी राज्यसभा सांसद संजय राउत के जादू टोने पर कहा कि, ‘लगता है उनको ज्यादा अनुभव है जादू टोने का’. राउत ने दावा किया था कि वर्षा बंगला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है. किसी ने वर्षा बंगले में जादू-टोना किया है इसलिए सीएम फडणवीस दोबारा इस बंगले में जाना नहीं चाहते है. वहीं, यूसीसी पर उन्होंने कहा, ‘हम अजित दादा और सीएम के साथ बैठकर इन मामले पर चर्चा करेंगे और आगे क्या करना है बात करेंगे.’

74,427 करोड़ रुपए का बजट पेश

बीएमसी मुख्यालय में आज अतिरिक्त नगर आयुक्तों ने बजट प्रस्तुत किया. नगर निकाय का कार्यकाल सात मार्च 2022 को समाप्त होने के बाद से यह एक प्रशासक के अधीन है.राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी के समक्ष है. वहीं, दस्तावेज में कहा गया है, ‘वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट अनुमान 74427.41 करोड़ रुपए प्रस्तावित है, जो 2024-25 के बजट अनुमान यानी 65180.79 करोड़ रुपए से 14.19 प्रतिशत अधिक है.’ यह तीसरा साल है जब बजट प्रशासन के समक्ष पेश किया गया.

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

आईआरसीटीसी की श्रावण स्पेशल यात्रा 5 अगस्त से अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण विशेष यात्रा के लिए मडगांव से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस श्रावण मास में विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन...

🌟🎤 “समय की हार भी तय है!”(Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade – RLG Production)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕰️💬"कब तक जीत है समय की, ए मेरे दोस्त?इक दिन...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...