MP में चलती ट्रेन में खौलती चाय गिरने से मची अफरा-तफरी, 2 यात्रीयों की कूदने से दर्दनाक मौत

Date:

Share post:

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में जनरल कोच के एक डिब्बे में गर्म चाय गिरने से मची भयंकर अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से कूदकर दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना सागर और बीना स्टेशन के बीच घटीत हुई बताई जा रही है । घटना के बाद चाय वाले से पूछताछ की जा रही है। मृतकों में से एक की पहचान जसवंत के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से ट्रेन में चढ़ा था और पुणे जा रहा था। दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते शुक्रवार सुबह करीब 6।30 बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच हुई। यहां एक विक्रेता ने गलती से खचाखच भरी ट्रेन के डिब्बे के फर्श पर बैठे यात्रियों पर उबलती हुई गर्म चाय गिरा दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई है। वहीं दरवाजे पर बैठे दो लोग शायद डर गए और कूद गए, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।

मामले पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच हुई। उन्होंने बताया कि एक विक्रेता ने गलती से खचाखच भरी ट्रेन के डिब्बे के फर्श पर बैठे यात्रियों पर उबलती हुई गर्म चाय गिरा दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई। निरीक्षक के अनुसार डिब्बे के दरवाजे पर बैठे दो लोग शायद डर गए और कूद गए, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चाय गिरने से तीन अन्य यात्री भी झुलस गए।

निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि विक्रेता से पूछताछ की जा रही है। बनगढ़ थाने के निरीक्षक सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान जसवंत के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से ट्रेन में चढ़ा था और पुणे जा रहा था। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिसकी आयु 25-30 वर्ष के बीच मालुम होती है।

वहीं GRP पुलिस ने बताया कि आरोपी वेंडर डबरा का रहने वाला है और झांसी स्टेशन से ट्रेन में चाय बेचने के लिए चढ़ा था। वहीं ट्रेन के स्लीपर कोच में चाय बेचने के बाद, जब वह ट्रेन मोहासा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो आरोपी स्लीपर कोच से उतरकर जनरल डिब्बों में चला गया और वहां पर यह घटना हो गई, जिससे यह बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ।

Related articles

रिलीज के 5 दिन बाद भी लागत का 50 फीसदी नहीं कमा पाई ‘देवा

Deva Box Office Collection Day 5: एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ शाहिद कपूर की साल 2025 की पहली फिल्म है....

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...