MP में चलती ट्रेन में खौलती चाय गिरने से मची अफरा-तफरी, 2 यात्रीयों की कूदने से दर्दनाक मौत

Date:

Share post:

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में जनरल कोच के एक डिब्बे में गर्म चाय गिरने से मची भयंकर अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से कूदकर दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना सागर और बीना स्टेशन के बीच घटीत हुई बताई जा रही है । घटना के बाद चाय वाले से पूछताछ की जा रही है। मृतकों में से एक की पहचान जसवंत के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से ट्रेन में चढ़ा था और पुणे जा रहा था। दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते शुक्रवार सुबह करीब 6।30 बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच हुई। यहां एक विक्रेता ने गलती से खचाखच भरी ट्रेन के डिब्बे के फर्श पर बैठे यात्रियों पर उबलती हुई गर्म चाय गिरा दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई है। वहीं दरवाजे पर बैठे दो लोग शायद डर गए और कूद गए, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।

मामले पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच हुई। उन्होंने बताया कि एक विक्रेता ने गलती से खचाखच भरी ट्रेन के डिब्बे के फर्श पर बैठे यात्रियों पर उबलती हुई गर्म चाय गिरा दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई। निरीक्षक के अनुसार डिब्बे के दरवाजे पर बैठे दो लोग शायद डर गए और कूद गए, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चाय गिरने से तीन अन्य यात्री भी झुलस गए।

निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि विक्रेता से पूछताछ की जा रही है। बनगढ़ थाने के निरीक्षक सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान जसवंत के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से ट्रेन में चढ़ा था और पुणे जा रहा था। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिसकी आयु 25-30 वर्ष के बीच मालुम होती है।

वहीं GRP पुलिस ने बताया कि आरोपी वेंडर डबरा का रहने वाला है और झांसी स्टेशन से ट्रेन में चाय बेचने के लिए चढ़ा था। वहीं ट्रेन के स्लीपर कोच में चाय बेचने के बाद, जब वह ट्रेन मोहासा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो आरोपी स्लीपर कोच से उतरकर जनरल डिब्बों में चला गया और वहां पर यह घटना हो गई, जिससे यह बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...