उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, रूद्रप्रयाग में पुल बहा उफान पर यमुना और बालगंगा

Date:

Share post:

देहरादून : उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में बारिश लगातार जारी है। लगातार जारी भारी बारिश के बीच रूदप्रयाग जिले में मदमहेश्वर के पैदल रास्ते पर गोडार में एक पुल बह गया। वहीं, यमुनोत्री धाम के पास जानकीचट्टी में यमुना के बढ़े जलस्तर के मद्देनजर नदी के आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया जा रहा है। टिहरी जिले में भी भिलंगना क्षेत्र में बारिश से बालगंगा नदी उफान पर है। वहीं राजधानी देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शुक्रवार को जिलेभर के सभी स्कूल बंद रखे गये हैं।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण रूद्रप्रयाग—मदमहेश्वर पैदल रास्ते पर गोडार में नदी पर बना एक पुल बह गया। हालांकि, मदमहेश्वर रास्ते में मौजूद लोग सुरक्षित बताए जाते हैं। घटना के वक्त पुल पर कोई नहीं था जिससे जान-माल की हानि नहीं हुई।

पार्किंग में घुसा यमुना का पानी
एसडीआरएफ ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम के पास जानकीचट्टी में अत्यधिक बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे नदी का पानी जानकीचट्टी पार्किंग में भी घुस गया जिसमें कुछ दोपहिया वाहन बह गए । हालातों को देखते हुये एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा नदी के आसपास के इलाकों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया जा रहा है।

उफान पर बालगंगा नदी
टिहरी जिले में भारी बारिश से बालगंगा नदी पूरे उफान पर है। इसने बूढ़ाकेदार क्षेत्र में काफी तबाही मचाई, जहां नदी का पानी कई घरों में घुस गया। भिलंगना क्षेत्र के बूढ़ाकेदार में जखाना, तोली और गेन्बाली गांवों में भी बृहस्पतिवार रात जमकर बारिश हुई। इससे बालगंगा नदी में उफान आ गया और ग्रामीणों के खेत, पुल और संपर्क मार्ग नदी के पानी से क्षतिग्रस्त हो गए। सड़क किनारे बसे गांवों के कई मकानों और दुकानों में भी नदी का पानी घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि वे समय रहते घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर आ गए जिससे किसी तरह कि जनहानि नहीं हुई।

नदी किनारे जाने पर रोक
बारिश से तबाही की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार बिरम सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। हालातों को देखते हुए टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को नदी किनारे जाने से रोका जाए।

बारिश के चलते आज स्कूल बंद
राज्य के अनेक हिस्सों के अलावा देहरादून में भी बारिश हो रही है। देहरादून जिले में बादलों की गर्जन और बिजली के चमकने के साथ भारी बारिश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के पूर्वानुमान को देखते हुए शुक्रवार को जिलेभर के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे गये हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने एनडीएमए के देहरादून के लिए भारी बारिश के आरेंज अलर्ट के मद्देनजर एहतियातन शुक्रवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे जाने का आदेश पहले ही दे दिया था।

Related articles

🌟 प्रेरणादायक दीपावली विशेष संदेश 🌟✍️ By — राजेश लक्ष्मण गवाडे📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🎙️ “खुद को सही साबित करने में ताकत मत लगाना…”यह वाक्य...

🌟 शीर्षक : “दीपावली का असली प्रकाश — आत्मा के उजाले की ओर” 🌟प्रेरणादायक संदेश : राजेश भट्ट (मुंबई), बॉलीवुड लेखक व निर्देशक माध्यम...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🪔 “जब एक दिया जलता है, तो केवल अंधकार नहीं मिटता,...

धर्मेंद्र तुमसे कभी शादी नहीं करेंगे’, जब हेमा मालिनी से बोली थीं डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना और हेमा मालिनी के बीच जटिल रिश्ते और डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी दोस्ती ने बॉलीवुड...