17 साल पुराने हत्या व डकैती के मामले में 14 आरोपियों को आजीवन कारावास

Date:

Share post:

बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले की एक अदालत ने 17 साल पुराने मामले में 14 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आपसी रंजिश के चलते हुई डकैती और हत्या के इस मामले में जिन 14 लोगों को सजा सुनाई है उनमें से 9 लोग एक ही परिवार के हैं। कोर्ट ने इस मामले में छह अन्य दोषियों पर 50-50 हजार रुपये और आठ पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
इस मामले को लेकर अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) राजेश बाबू शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 25 जुलाई को विशेष न्यायाधीश रेखा शर्मा ने मामले में 14 आरोपियों को दोषी करार दिया था। ये सभी आरोपी जमानत पर थे। कोर्ट ने बृहस्पतिवार की देर शाम इन सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं, छह दोषियों पर 50-50 हजार रुपये और आठ पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अधिवक्ता ने बताया कि जुर्माना अदा न करने की स्थिति में सभी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
यह है पूरा मामला
मामले को लेकर एडीजीसी राजेश बाबू शर्मा ने बताया कि थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव खरखोल में 2007 में राधेश्याम नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। एडीजीसी शर्मा ने बताया कि पान सिंह नामक व्यक्ति के पिता हरपाल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि राधेश्याम की हत्या के आठ दिन बाद ही 15 फरवरी 2007 की सुबह आठ बजे राधेश्याम के परिजनों ने फरसे, लाठियों और अन्य असलहे के साथ हरपाल सिंह के घर पर हमला बोल दिया।
पान सिंह को कुल्हाड़ी से काट डाला
रिपोर्ट के अनुसार, सभी ने फायरिंग करते हुए हरपाल सिंह के घर में रखा जेवर, कपड़ा आदि सामान लूट लिया और हरपाल के बेटे पान सिंह को पीटते हुए घर से खींच ले गए और कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या व डकैती की धाराओं में दर्ज रिपोर्ट में हरपाल सिंह की ओर से 12 लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस को जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल करते समय चार नाम और पता चले और कुल 16 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।
दो आरोपियों की पहले ही हो चुकी है मौत
मुकदमे की सुनवाई के दौरान नामजद अभियुक्तों में से दो की मौत हो गयी। एडीजीसी ने बताया कि उम्रकैद की सजा पाने वालों में राधेश्याम के सगे भाई उरमान व धर्म सिंह, चाचा भरोसे, चचेरा भाई अतर सिंह तथा परिवार से जुड़े राम सिंह, नरेश, भगवान सिंह, विनीत, प्रेम सिंह शामिल हैं। इनके साथ रहे मझोला के वीरपाल, वंशीपुर गांव के बलवीर, गोबरा निवासी टीटू, संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कैलमुंडी निवासी धर्मवीर व एक अन्य श्रीपाल को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गयी। मुकदमे के दौरान आरोपी साधु सिंह और रामऔतार की मौत हो चुकी है।

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...