अनंत-राधिका की शादी से पहले नीता मुकेश अंबानी बने सामूहिक विवाह का हिस्सा, नए जोड़ों को दिया आशीर्वाद

Date:

Share post:

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है, लेकिन शादी से पहले ही उसकी प्री वेडिंग सेरेमनी खूब चर्चा में रही और अब शादी की भी तैयारी जोरों में चल रही है, लेकिन अनंत राधिका की शादी से पहले नीता अंबानी और मुकेश अंबानी सामूहिक विवाह का समारोह आयोजित किया। जहां पर उन्होंने नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया है।
नीता ने किया बड़ा ऐलान
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बताया की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के तहत ही उन्होंने सामूहिक विवाह का यह समारोह आयोजित किया है। जिसमें बड़ी संख्या में नए जोड़े विवाह के बंधन में बंध रहे हैं। इस दौरान नीता अंबानी ने सभी नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं सभी नए जोड़े को अपना आशीर्वाद देती हूं, साथ ही यह ऐलान करती हूं कि आज से अनंत और राधिका के विवाह के रस्मों की भी शुरुआत हो गई है।
नीता और मुकेश अंबानी ने नए जोड़ों को दिया आशीर्वाद
इस मौके पर नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी भी नजर आए, वीडियो में मुकेश अंबानी नीता अंबानी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया है। नीता मुकेश अंबानी के साथ ईशा अंबानी और आकाश अंबानी नजर आ रहे हैं। सामूहिक विवाह का यह समारोह अनंत अंबानी और राधिका की शादी की रस्मों की शुरुआत संकेत है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि देश में होने जा रही सबसे बड़ी शादी का आगाज आज हो गया है।
12 जुलाई को होगी शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जिस तरह से नीता अंबानी ने सामूहिक विवाह के दौरान यह ऐलान किया कि आज से ही अनंत राधिका की शादी की रस्मों की शुरुआत होने जा रही है। मतलब साफ है कि अभी शादी से जुड़ी अपडेट रोजाना सामने आने लगेगी। खबर के मुताबिक बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकार यहां तक की हॉलीवुड के कलाकारों को भी न्योता भेजा जा चुका है। दुनिया से व्यापार जगत के लोग भी इस शादी का हिस्सा बनेंगे और शादी का समारोह करीब तीन दिन तक चलेगा।

Related articles

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...

Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक...

वेटर के नाम पर बना था Raj Kapoor श्री 420 का गाना ‘रमैया वस्तावैया’, 70 साल बाद भी लोगों को नहीं पता इसका मतलब

राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को सिर्फ यादगार फिल्में ही नहीं बल्कि कई यादगार गाने भी दिए हैं...

🙏 सुप्रभात प्यारे दर्शकांनो व देशवासीयांनो 🙏(Jan Kalyan Time News, Mumbai व RLG Production च्या वतीने एक जीवनस्पर्शी संदेश)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌹🎤 भावनांची किंमत आणि गरजेचं नातं 🎤🌹(एक प्रेरणादायी भाषण –...