इमरान खान की बॉलीवुड में वापसी कराएंगे आमिर खान, 9 साल से फिल्मों से हैं दूर

Date:

Share post:

मुंबई: फिल्म ‘डेल्ही बेली’ को रिलीज हुए 13 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर इमरान खान की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। इमरान खान के चाहने वाले यह जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड में उनकी वापसी होगी या नहीं। दरअसल इमरान के फैंस यह इसलिए भी जानना चाहते हैं क्योंकि 9 साल का लंबा वक्त बीत गया है और इमरान खान की कोई भी फिल्म नहीं आई है। इमरान खान को आखिरी बार फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था।
इमरान खान का जन्म
इमरान खान का यूनाइटेड स्टेट के मेडिसन में 13 जनवरी 1983 को हुआ। एक्टर का बचपन अमेरिका में ही बीता और वही उनकी पढ़ाई भी हुई। साल 2008 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर ‘जाने तू या जाने ना’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में रिव्यू किया था। इससे पहले भी वह सन 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ और सन 1992 में ‘जो जीता वही सिकंदर’ नाम की फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके थे। इमरान खान आमिर खान के भांजे हैं और 2011 में आमिर खान ने उन्हें अपने प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘डेल्ही बेली’ में काम किया था। ‘डेल्ही बेली’ ने इमरान की शोहरत में काफी इजाफा किया। अब खबर यह है कि एक बार फिर आमिर खान ही इमरान के करियर को संजीवनी देने जा रहे हैं। आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले ही ‘हैप्पी पटेल’ नाम की फिल्म बन रही है। जिससे इमरान खान बॉलीवुड में वापसी करते हुए नजर आएंगे।
कैसा रहा इमरान खान का बॉलीवुड का सफर
इमरान खान की बात अगर करें तो साल 2008 में ‘जाने तू या जाने ना’ फिल्म से डेब्यू करने के बाद उनका करियर बहुत तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ा। साल 2010 में ‘आई हेट लव स्टोरी’ नाम की फिल्म आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। 2011 में ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ आई इसे भी काफी पसंद किया गया। ‘एक मैं और एक तू’ 2012 में आई लेकिन इसे दर्शकों का कम प्यार मिला।
2015 में आखिरी बार फिल्म कट्टी-बट्टी में नजर आए
वहीं 2013 में मटरू की बिजली का मंडोला’ नाम की फिल्म में इमरान खान नजर आए, लेकिन उनकी भूमिका काफी औसत रही। 2013 में ही वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आए लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा। 2015 में इमरान खान ‘कट्टी-बट्टी’ फिल्म में आखिरी बार देखे गए। उसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है। दर्शक और उनके फैंस इमरान की बॉलीवुड में वापसी के इच्छुक हैं और वह इंतजार कर रहे हैं कि उनकी अगली फिल्म कब रिलीज होगी।

Related articles

दिन दहाड़े कल्याण APMC मार्केट में एक ठेले वाले ने दुसरे ठेले वाले व्यापारी की हात्या

पी.वी.आनंदपद्मनाभन बाजारपेठ पोलीस ठाणे हद्दीत आज दिनांक 27/04/25 रोजी सकाळी 08.30 वा. चे सुमारास एपीएमसी मार्केट येथे केळीचे पान...

केसरी वीर : लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का पोस्टर जारी……….! 16 मई को रिलीज होगी फिल्म…….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ - विस्तृत जानकारीफिल्म का परिचय"केसरी...

पहलगाम हमले के बाद केआरके ने की दिलजीत दोसांझ की फिल्म का बायकॉट करने की अपील, ये है कारण

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर शाहरुख खान ने कहा कि इसे शब्दों में बयां कर...