
पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्रैंक विटस दक्षिण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कोकेन और ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था।
क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का खुलासा कर दो नाइजीरियन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपये कीमत की 418 ग्राम कोकेन और एमडीएमए ड्रग्स की टैबलेट बरामद की हैं। पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि आरोपियों की पहचान नाईजीरिया निवासी फ्रैंक विटस और संडे ओटू के रूप में हुई है।
पूछताछ में संडे ओटू ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से दिल्ली में रह रहा था और फ्रैंक को ड्रग्स की सप्लाई करता था। दोनों ने बताया कि सिंडिकेट का सरगना नाइजीरिया में बैठा है, जो दिल्ली में एक अफ्रीकी महिला के जरिये ड्रग्स की डिलीवरी करवाता है। आरोपी फ्रैंक ने बताया कि वह 2012 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और 2015 में एनसीबी ने एनडीपीएस केस में गिरफ्तार किया था। 2024 में जमानत पर छूटने के बाद उसने दोबारा ड्रग तस्करी शुरू की जबकि संडे ओटू ने कपड़ों के व्यापार में हुए घाटे की परपाई के लिए तस्करी शुरू की।