
जेल सूत्रों की माने तो मुस्कान इस समय साढ़े छह महीने की प्रेग्नेंट है। ऐसे में अगर वह करवा चौथ का कठोर निर्जल व्रत रखती है तो उसकी सेहत पर असर पड़ सकता है। इस मुद्दे पर डॉक्टर से भी परामर्श लिया जा रहा है।
पति की हत्या कर नीले ड्रम में भरने वाली मेरठ की मुस्कान फिलहाल प्रेमी साहिल के साथ जेल में बंद है। आएदिन दोनों से जुड़ी खबरें आती रहती हैं। अब यह खबर सामने आई है कि मुस्कान जो गर्भवती हैं ने प्रेम साहिल के लिए करवा चौथ का व्रत रखने की इच्छा जाहिर की है।
व्रत के आड़े आ रहा जेल का नियम
मेरठ जेल में बंद 82 महिला बंदियों ने इस बार करवा चौथ का व्रत करने की इच्छा जताई है। इस लिस्ट में मुस्कान का भी नाम है। लेकिन जेल के नियम उसके व्रत के आड़े आ रहे हैं। दरअसल, करवा चौथ सुहागनों का व्रत है। इसमें पत्नी पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं और उन्ही के हाथों पानी पीकर उपवास तोड़ती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज ने साफ कहा कि साहिल और मुस्कान पति-पत्नी नहीं, प्रेमी-प्रेमिका हैं इसलिए साहिल को व्रत तुड़वाने के लिए उसके सामने लाना नियमों के विरुद्ध है। यह संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में अगर मुस्कान व्रत रखती भी है तो उसका व्रत अधूरा ही रहेगा क्योंकि साहिल उसके पास नहीं आ सकेगा।
मुस्कान ने व्रत रखने की इच्छा जताई
रिपोर्ट में जेल सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कुछ समय पहले साहिल और मुस्कान में मनमुटाव हो गया था। कोर्ट में पेशी के लिए जाने के दौरान दोनों ने एक दूसरे को देखा तक नहीं था। हालांकि, जब एक ही वकील ने दोनों का केस हाई कोर्ट में लेने की बात कही तो दोनों फिर से एक बार करीब आ गए। यही वजह से कि मुस्कान ने व्रत रखने की इच्छा जताई है।
हालांकि, जेल प्रशासन ने अभी किसी का नाम आधिकारिक रूप से उजागर नहीं किया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि वे केवल संख्या बता सकते हैं, नाम नहीं। फिलहाल 82 महिला कैदियों ने व्रत रखने की इच्छा जताई है।
जेल सूत्रों की माने तो मुस्कान इस समय साढ़े छह महीने की प्रेग्नेंट है। ऐसे में अगर वह करवा चौथ का कठोर निर्जल व्रत रखती है तो उसकी सेहत पर असर पड़ सकता है। इस मुद्दे पर डॉक्टर से भी परामर्श लिया जा रहा है।