योग दिवस पर नीतू कपूर ने पढ़ाया फिटनेस का पाठ, एनर्जी देख दंग नेटिजन्स, बोले- ‘आप प्रेरणा हो’

Date:

Share post:

International Yoga Day: आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग़ दिवस मनाया जा रहा है। अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट एवं योग करते हुए वीडियो शेयर की है। उनकी ऊर्जा देख सभी दंग रह गए हैं।

अभिनेत्री नीतू कपूर की उम्र 66 वर्ष है। मगर, फिटनेस और खूबसूरती के मामले में वे कई युवा अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। उनकी इस फिटनेस का राज है, हेल्दी लाइफस्टाइल। नीतू कपूर नियमित रूप से योग और वर्कआउट करती हैं। आज शनिवार को योग दिवस पर उन्होंने अपनी वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी एनर्जी देख नेटिजन्स भी दंग रह गए हैं।

योग से पहले की वेट ट्रेनिंग

नीतू कपूर ने आज शनिवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे वर्कआउट करती दिख रही हैं। इसके साथ नीतू कपूर ने कैप्शन लिखा है, ‘योग से पहले कुछ वेट ट्रेनिंग’। वेट ट्रेनिंग के दौरान नीतू कपूर की एनर्जी का स्तर देखने लायक है।

नेटिजन्स ने की तारीफ, बोले- ‘आप युवाओं के लिए प्रेरणा हो’

नीतू कपूर जिस अंदाज में वर्कआउट कर रही हैं, वह देख नेटिजन्स दंग रह गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप सच्चे मायनों में युवाओं के लिए प्रेरणा हो’। एक यूजर ने लिखा, ‘उम्र के इस पड़ाव पर भी इतनी फुर्ती से आप वर्कआउट कर रही हैं। तारीफ की बात है’। एक यूजर ने लिखा, ‘आपने यह साबित कर दिया कि सबसे अच्छा निवेश वही है, जो हेल्थ के लिए किया जाए।’ नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा ने भी मां के पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

बेटी रिद्धिमा के साथ योग करती दिखीं नीतू कपूर

नीतू कपूर ने एक अन्य वीडियो भी इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें वे अपनी बेटी रिद्धिमा के साथ योग करती नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘सबसे अच्छी विरासत- योग और एक-दूसरे के प्रति प्रेम’! आगे लिखा है, ‘इंटरनेशनल योग डे और मां-बेटी की बॉन्डिंग’।

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...