Stock Market : सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24347 पर, ADANIPORTS टॉप गेनर, NESTLEIND टॉप लूजर

Date:

Share post:

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि दोनों इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवाई है.

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि दोनों इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवाई है. सेंसेक्स (Sensex) में आज 250 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज मजबूत होकर 24,350 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 260 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80,502 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 13 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 24,347 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, BAJFINANCE, INDUSINDBK, SBI, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, NTPC, KOTAKBANK, TITAN, POWERGRID शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 84 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 40,752.96 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 264 अंकों की बढ़त रही और यह 17,710.74 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 35 अंकों की तेजी रही और यह 5,604.14 के लेवल पर बंद हुआ.

Related articles

बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहां रातों रात सितारे चमकते हैं और कभी-कभी उतनी ही तेजी से गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) अनु अग्रवाल, सवी सिद्धू, और राज किरण जैसे कलाकार, जिन्होंने...

RLG Production प्रस्तुत करता है – B. Ashish का दिल से निकला संदेश”प्यार में हारा हुआ इंसान कभी जीत की उम्मीद नहीं करता…”

Bollywood press photographer Reporting by :B . Ashish "कई बार हम सबकी ज़िंदगी में एक ऐसा लम्हा आता है…जहाँ...

कोकण परिक्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया100 दिवसीय विशेष अभियान में सफलता

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार आयोजित 100 दिवसीय कार्यालयीन सुधारणा विशेष अभियान के तहत भारतीय गुणवत्ता...