शहाड रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कई परियोजनाओं एवं ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत स्टेशनों के ऑनलाइन लोकार्पण के अवसर पर उपस्थिति

Date:

Share post:

पी.वी.आनंदपद्मनाभन

आज मुझे यह गर्व की अनुभूति हुई कि मैं शहाड रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ उपस्थित रहा, जहाँ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत देशभर के अनेक रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री जी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ।

‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं, सुंदरता, सुरक्षा और स्वच्छता के नए मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को एक विश्वस्तरीय अनुभव मिल सके। इस योजना का उद्देश्य न केवल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करना है, बल्कि यात्रियों की यात्रा को अधिक सहज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना भी है।

शहाड स्टेशन पर इस अवसर पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्टेशन पर विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं में वृद्धि, और स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किए गए प्रयासों की समीक्षा भी की गई। उपस्थित अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे “नए भारत की ओर एक निर्णायक कदम” बताया।

इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनना मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का विषय रहा। यह आयोजन न केवल रेलवे के प्रति सरकार की दूरदृष्टि को दर्शाता है, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...