प्रेम प्रसंग के मामले में पिता ने चला दी प्रेमी पर गोली, हालत गंभीर; पुलिस घटना की जांच में जुटी

Date:

Share post:

रफीक ने आगे बताया कि वह विदेश जाने वाला था और जाने से पहले अपने माता-पिता से मिलने आया था। इसी दौरान वह संत मोड़ के पास गया, जहां आरोपी ने उसे अकेला देखकर तीन राउंड फायरिंग की।

गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित संत मोड़ के पास प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा रफीक गांव निवासी मो. आलम के पुत्र रफीक के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात रफीक संत मोड़ के पास गया हुआ था। उसी दौरान उसकी पूर्व प्रेमिका के पिता ने उस पर हमला कर दिया और गोली चला दी। परिजनों द्वारा घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

घायल रफीक ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसका 2022 में प्रेमिका से संबंध टूट चुका था। युवक ने कहा कि 9 नवंबर 2022 को मैंने अपनी प्रेमिका से रिश्ता खत्म कर लिया था। उसके नाम का टैटू मैंने सीने पर बनवाया था, जिसकी जानकारी उसके पिता को हो गई थी। इसी बात को लेकर पहले भी मारपीट हुई थी, पंचायत हुई थी और मुझे दो साल के लिए गांव से बाहर कर दिया गया था। मैं तीन साल तक बाहर रहा।

रफीक ने आगे बताया कि वह विदेश जाने वाला था और जाने से पहले अपने माता-पिता से मिलने आया था। इसी दौरान वह संत मोड़ के पास गया, जहां आरोपी ने उसे अकेला देखकर तीन राउंड फायरिंग की। इनमें से एक गोली उसके पैर में लग गई। युवक ने बताया कि आरोपी अक्सर उसे धमकी देता था कि अगर गांव में दिखा तो जान से मार देगा।इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related articles

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...

स्कूटी पर बैठने के मामूली विवाद में हत्या, युवक को सिर ...

चंदौली में दो दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे की वजह इतनी मामूली निकली कि पुलिस भी...

सिंगल हैं इंडस्ट्री की ये हसीनाएं, बिना शादी किए करियर में बुलंदियों को छुआ

जया बच्चन ने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या शादी करें क्योंकि ये अब बहुत...