मानहानि मामला

Date:

Share post:

केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ याचिका पर टली

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दायर की थी आपराधिक मानहानि शिकायत

नई दिल्ली। राउज एवेन्यू अदालत ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि याचिका पर सुनवाई टाल दी। उच्च न्यायालय में इसी मामले की सुनवाई लंबित होने के कारण सुनवाई को टाल दिया गया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत मामले में अब दो सितंबर को सुनवाई करेगी। सुनवाई के दौरान वकील के अनुरोध पर दोनों आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट दी गई। आरोपियों के वकील ने बताया कि मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए छह मई के आदेश में कार्यवाही पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश जारी रखा गया है। उच्च न्यायालय में सुनवाई की अगली तारीख 25 अगस्त है। यह देखते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई दो सितंबर के लिए तय की है।

यह था मामला
विजेंद्र गुप्ता पर केजरीवाल और सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर आप प्रमुख की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उसके बाद गुप्ता ने दोनों आरोपियों को नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। लेकिन दोनों ने उनके नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद विजेंद्र ने दोनों पर अदालत में मुकदमा दर्ज किया था।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...