
बिहार,आरा में प्यार विरोध और हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल के महीनों में कई मामले सामने आए हैं जिनमें प्रेमियों ने खौफनाक साजिशें रची हैं। एकतरफा प्यार में हत्या और आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं जिससे समाज में चिंता फैल गई है। मनोचिकित्सकों के अनुसार लोग व्यक्तिगत खुशी के लिए क्रूर कदम उठा रहे हैं।
मोहब्बत , विरोध और फिर मर्डर । प्यार में इन दिनों खौफनाक साजिशें रची जा रही है। हाल के महीनों में भोजपुर जिले में कई ऐसे घटनाएं सामने आई है, जिसमें इश्क,विरोध एवं फिर मर्डर की बातें सामने आई है। कभी प्रेमी ने तो कभी प्रेमिका ने तो कभी तीसरे ने खूनी वारदातों को अंजाम दिया है।
एक समय था जब प्यार में लैला-मजनू, हीर-रांझा एवं शीरी फरहाद के उदाहरण दिए जाते थे। लेकिन, वर्तमान दौर में अब प्यार कहीं दिखता नहीं है। अधिकांश मामलों में बस दिखावा रह गया है। मानसिक विकार का आलम यह है कि कभी कभी तो रिश्ता तोड़ने से बेहतर बेहद खौफनाक उपाय खोजे जा रहे है।
पुलिस के अनुसंधान में भी इस तरह की बातें सामने आई है। एकतरफा प्यार में तो प्रेमी प्रेमिका की इहलीला समाप्त कर ही रहे है, यहां तक खुद को भी खत्म करने में थोड़ा भी गुरेज नहीं कर रहे है। हालिया घटनाओं पर गौर करें तो प्यार जैसा पवित्र शब्द भी कलंकित हुआ है ।
25 मार्च की देर शाम आरा रेलवे स्टेशन पर एकतरफा प्रेम में प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और फिर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लिया था।
आयुषी उर्फ जिया अपने पिता अनिल कुमार के साथ दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी।
इस दौरान अमन नामक युवक ने फुट ओवरब्रिज के पास वारदात को अंजाम देकर सभी को चौंका दिया था। पुलिस को घटनास्थल से देसी पिस्टल व कारतूस के अलावा खोखा भी मिला था।
18 अप्रैल को टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला स्थित अखाड़ा के समीप गोलू यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने वांटेड मुख्य नामजद आरोपित समेत तीन को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया था। साथ ही कांड में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल एवं दो कारतूस बरामद किया गया था। घटना के मूल में लड़की से बात करने को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आई थी।
टाउन थाना भलुहीपुर मोहल्ला निवासी विवेक कुमार यादव के अलावा मुफस्सिल थाना के दौलतपुर गांव निवासी राकेश यादव एवं ललन बिंद को गिरफ्तार किया गया था। इससे पूर्व भलुहीपुर मोहल्ला निवासी बच्चू यादव उर्फ बुचूल यादव को पकड़ा गया था।
28 अप्रैल को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरा-जैतपुर गांव के बधार में विकास शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में पुलिस ने कांड का पर्दाफाश करते हुए हत्या में संलिप्त दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
मदुरा गांव निवासी चंदन यादव और उसके साथी जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया था।पकड़े गए सदस्यों के पास से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का एक देसी पिस्तौल और कारतूस के अलावा तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया था।
षड्यंत्र में कथित प्रेमिका की संलिप्तता की बात सामने आई है। एक ही युवती से गिरफ्तार चंदन यादव और विकास शर्मा दोनों बात करते थे। रात में फोन पर बुलवाकर घटना को अंजाम दिया गया था।
27 अप्रैल की रात आरा रेलवे स्टेशन पर पाटलीपुत्र- चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान घटित सत्यम कुमार नामक छात्र की पीटकर हत्या कर दी गई थी। खुलासे में प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर प्रतिशोध में छात्र की हत्या किए जाने की बात सामने आई थी।
इस मामले में आरा टाउन थाना के एमपी बाग पत्थर गली वार्ड दस माेहल्ला निवासी कुमार रिशु उर्फ शशांक, नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला वार्ड 36 निवासी नीतीश कुमार एवं टाउन थाना के महादेवा,शिव मंदिर रोड वार्ड 20 मोहल्ला निवासी आदित्य राज को गिरफ्तार किया गया था।
प्रथम दृष्टया अनुसंधान मेें यह बात आई थी कि मृतक की बहन का आरा के एमपी बाग मोहल्ला निवासी रवि कुमार से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था। जिसका विरोध उसका भाई सत्यम करता था। उसने बहन एवं मुख्य षड्यंत्रकारी रवि को चेताया भी था। जिसके बाद हत्या का षड्यंत्र रचा गया ।
प्रेम-प्रसंग में हत्याएं समाज के लिए चिंता का विषय है। कुछ लोग व्यक्तिगत खुशी को प्राथमिकता देने वाले विकल्पों की तलाश में इस तरह का खौफनाक कदम उठा रहे है।-एके सिंह, मनोचिकित्सक

