ईडी ने एम्पुरान निर्माता गोपालन की चिटफंड कंपनी पर छापा माराचिटफंड कंपनी पर फेमा उल्लंघन का आरोप,1.50 करोड़ कैश जब्त

Date:

Share post:

कोझिकोड/चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के उल्लंघन के मामले में ‘एल2: एम्पुरान’ के निर्माता गोकुलम गोपालन की चिटफंड कंपनी श्री गोकुलम चिट्स एंड फाइनेंस लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने केरल और तमिलनाडु में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 1.50 करोड़ रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।

चेन्नई और कोझिकोड में मारी गई रेड
ईडी ने कोचीन ज़ोनल कार्यालय के नेतृत्व में 4 और 5 अप्रैल को तमिलनाडु के चेन्नई और केरल के कोझिकोड में स्थित गोपालन के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई 1000 करोड़ रुपये के कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच के तहत की गई।

1.50 करोड़ कैश और दस्तावेज जब्त
तलाशी के दौरान न सिर्फ भारी नकदी जब्त की गई, बल्कि ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जो फेमा के उल्लंघन की पुष्टि करते हैं। एजेंसी ने बताया कि तलाशी अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ था और शनिवार को समाप्त हो गया।

‘एल2: एम्पुरान’ विवाद की पृष्ठभूमि में छापेमारी
यह छापेमारी मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘लूसिफ़ेर’ की सीक्वल ‘एल2: एम्पुरान’ को लेकर हाल ही में उठे विवाद के बीच की गई है। इस फिल्म के निर्माताओं में गोकुलम गोपालन की कंपनी भी शामिल है। ऐसे में ईडी की कार्रवाई फिल्म और इसके निर्माता को लेकर चर्चा का विषय बन गई है।

कंपनी की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
ईडी के गंभीर आरोपों के बावजूद, अब तक न तो गोकुलम गोपालन और न ही उनकी कंपनी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। एजेंसी की जांच जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...