गोविंदा और सुनीता के तलाक का सच आया सामने, अभिनेता के वकील ने किया ये खुलासा

Date:

Share post:

गोविंदा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बॉलीवुड गलियारों में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें जोरों पर हैं।उनके अलगाव की खबरों ने सबको चौंका दिया है।गोविंदा और सुनीता ने इस पर कुछ नहीं कहा, जिसके बाद उनके अलग होने की अटकलें और तेज हो गईं।अब इस पर गोविंदा के वकील और मैनेजर ने चुप्पी तोड़ दी है।

वो हमेशा साथ रहेंगे- वकील

इंडिया टुडे से गोविंदा के वकील और उनके पारिवारिक मित्र ललित बिंदल ने कहा, “सुनीता आहूजा ने कुछ गलतफहमियों के बाद लगभग 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, गोविंदा और सुनीता ने अपने मतभेद सुलझा लिए और वे एक साथ खुश हैं। दोनों नए साल पर नेपाल भी गए थे और अब उनके बीच में सबकुछ ठीक है। पति-पत्नी के बीच में ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन वो लोग मजबूत हैं और हमेशा साथ रहेंगे।”

साथ ही रहते हैं गोविंदा और सुनीता

इसके अलावा वकील ने उन खबरों को भी झूठलाया, जिनमें कहा गया था कि गोविंदा अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। वकील ने कहा, “गोविंदा जब सांसद बने थे तो उन्होंने अपने आधिकारिक काम के लिए बंगला लिया था और ये बंगला उनके उस फ्लैट के बिल्कुल सामने है, जिसमें वो शादी के बाद से रह रहे हैं। वो काम के लिए बंगले में रहते हैं और कभी-कभार वहां सो भी जाते हैं, लेकिन गोविंदा और सुनीता साथ ही रहते हैं।”

“कोई तलाक नहीं होने वाला”

इसके अलावा वकील ने ये भी कहा कि सुनीता का बयान आधा-अधूरा सामने लाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए। सुनीता ने इसमें ये भी कहा था कि उन्हें गोविंदा जैसा बेटा चाहिए। दोनों साथ में हैं और हमेशा साथ रहेंगे। कोई तलाक नहीं होने वाला है।बता दें कि गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता के साथ शादी की थी। उनके 2 बच्चे एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन हैं।

ये सब कुछ सुनीता का किया-धरा है- मैनेजर

उधर गोविंदा के मैनेजर ने कहा, “हाल ही में सुनीता जी ने कुछ इंटरव्यू में जो बातें कही हैं, उसी की वजह से ये सब हो रहा है। उन्होंने कुछ ज्यादा ही कह दिया है और आप तो जानते ही हैं गोविंदा सर को… थोड़ी अनबन तो है।”जब उनसे पूछा गया कि क्या मामला कोर्ट तक पहुंच गया है तो सिन्हा बोले कि अभी ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने लोगों से अनुराेध किया कि वे 1-2 दिन इंतजार करें।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...