Deva Box Office Collection Day 5: एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ शाहिद कपूर की साल 2025 की पहली फिल्म है. इस मूवी का रिलीज से पहले काफी बज बन गया था. दरअसल ट्रेलर में शाहिद के अक्खड़ पुलिस वाले के किरदार ने ‘देवा’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंचा दी थी. इस फिल्म ने 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इसकी ठीक ठाक शुरुआत भी हुई थी. फिर ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने अच्छी कमाई की लेकिन मंडे को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं ‘देवा’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘देवा’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने बतौर निर्देशक ‘देवा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में शाहिद कपूर ने पुलिस वाले का रोल प्ले किया है जबकि पूजा हेगड़े तेज तर्रार जर्नलिस्ट के किरदार में हैं. ‘देवा’ काफी उम्मीदो के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करेगी. हालांकि ‘देवा’ उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और ये अपना आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई है. वहीं फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक
‘देवा’ ने पहले दिन 5.5 करोड़ की कमाई की थी.
दूसरे दिन फिल्म ने 16.36 फीसदी की तेजी के साथ 6.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
वहीं तीसरे दिन ‘देवा’ की कमाई में 13.28 फीसदी का उछाल आया और इसने 7.25 करोड़ रुपये कमाए.
चौथे दिन ‘देवा’ के कलेक्शन में 62.07 फीसदी की गिरावट देखी गई और इसने 2.75 करोड़ की कमाई की.
अब ‘देवा’ की रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवा’ ने रिलीज के 5वें दिन 2.35 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘देवा’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 24.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘देवा’ आधा बजट वसूलने से इंचभर दूर है
‘देवा’ ने रिलीज के पांच दिनो में 24 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म की लागत 50 करोड़ रुपये है इस लिहाज से ‘देवा’ अब अपना आधा बजट वसूलने से इंचभर दूर रह गई है. बुधवार यानी छठे दिन शाहिद कपूर स्टारर फिल्म अपना आधा बजट पार कर लेगी. हालांकि ‘देवा’ का अपना पूरा बजट वसूलना काफी मुश्किल लग रहा है.
फिल्म की कमाई की रफ्तार वीकडेज में घटती जा रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड पर ‘देवा’ की कमाई में कितनी तेजी आती है. अगर फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर अच्छी कमाई कर ली तो इसके हिट होने के चांस बढ़ जाएंग वरना ये भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==