दीदी’ कहकर बुलाया, फिर बस में ले जाकर की हैवानियत

Date:

Share post:

पुणे में हुए दरिंदगी के मामले को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र की सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने पुणे से मुंबई तक सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने कहा कि पुणे में निर्भया जैसा कांड हुआ है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार चुप है.इस घटना के बाद शिवसेना-यूबीटी नेता ने बस स्टॉप पर जमकर तोड़फोड़ की। इधर विपक्ष के हमले के बाद फडणवीस सरकार भी एक्शन मोड में आ चुकी है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सहायक परिवहन अधीक्षक और बस डिपो प्रबंधक दोनों की जांच की जा रही है, अगर लापरवाही पाई जाती है तो उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं आरोपी की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है। पुणे की अपराध शाखा की आठ और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की पांच टीमों सहित कुल 13 टीमें सक्रिय रूप से सुराग तलाश रही हैं। टीमों को जिले के बाहर भी भेजा गया है।

महाराष्ट्र के पुणे में दिल्ली की ‘निर्भया’ जैसी हैवानियत को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद राज्य सहित पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। घटना 25 फरवरी सुबह की है। जहां स्वारगेट डिपो में एक बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ रेप की घिनौनी वारदात की गई। जानकारी के मुताबिक पीड़िता, एक कामकाजी महिला है, जो कि लगभग 100 किलोमीटर दूर फलटन में अपने घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। पुणे में हुए दरिंदगी के मामले को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र की सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने पुणे से मुंबई तक सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विपत्र कहा कि पुणे में निर्भया जैसा कांड हुआ है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार चुप है. इधर विपक्ष के हमले के बाद फडणवीस सरकार भी

एक्शन मोड में आ चुकी है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सहायक परिवहन अधीक्षक और बस डिपो प्रबंधक दोनों की जांच की जा रही है, अगर लापरवाही पाई जाती है तो उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं । वहीं आरोपी की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है। पुणे की अपराध शाखा की आठ और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की पांच टीमों सहित कुल 13 टीमें सक्रिय रूप से सुराग तलाश रही हैं। टीमों को जिले के बाहर भी भेजा गया है।इसी के साथ ही आरोपी की फोटो जारी कर 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

महाराष्ट्र के पुणे में दिल्ली की ‘निर्भया’ जैसी हैवानियत को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद राज्य सहित पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। घटना 25 फरवरी सुबह की है। जहां स्वारगेट डिपो में एक बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ रेप की घिनौनी वारदात की गई। जानकारी के मुताबिक पीड़िता, एक कामकाजी महिला है, जो कि लगभग 100 किलोमीटर दूर फलटन में अपने घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। पुणे में हुए दरिंदगी के मामले को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र की सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने पुणे से मुंबई तक सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।इधर विपक्ष के हमले के बाद फडणवीस सरकार भी एक्शन मोड में आ चुकी है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सहायक परिवहन अधीक्षक और बस डिपो प्रबंधक दोनों की जांच की जा रही है, अगर लापरवाही पाई जाती है तो उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं । वहीं आरोपी की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है। पुणे की अपराध शाखा की आठ और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की पांच टीमों सहित कुल 13 टीमें सक्रिय रूप से सुराग तलाश रही हैं। टीमों को जिले के बाहर भी भेजा गया है।इसी के साथ ही आरोपी की फोटो जारी कर 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़ – गोवा की जनता के लिए खास रिपोर्ट प्रेस फोटोग्राफर – कृष्णकांत एकनाथ पायाजी, गोवा🚨 मापुसा नगर निगम की...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) गोवा की पहचान हमेशा से स्वच्छता, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन के लिए रही...

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...