अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

Date:

Share post:

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे. इससे पहले कई एग्जिट पोल आए हैं. इसमें अधिकांश बीजेपी की जीत का अनुमान जता रहे हैं. इन सर्वे में आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर जाती दिख रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट किया है और सर्वे को फर्जी करार दिया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं.पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि आम आदमी पार्टी छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे.

हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?
केजरीवाल ने इसी पोस्ट में आगे कहा, इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.

चुनाव आयोग ने एक भी अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया
अरविंद केजरीवाल के आरोपों के साथ ही पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटी. लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई. मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए. जंगपुरा में पैसे बांटे गए लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया.

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...