
बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस जगह पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। दुनिया में भी अमिताभ के चाहनेवाले हैं और खुद महानायक भी अपने प्रशंसकों से खूब प्रेम करते हैं।यही वजह है कि वह उम्र के इस पड़ाव पर भी सिनेमा में सक्रिया हैं।हालांकि, भी बीती रात अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किय, जिससे उनके प्रशंसक दुखी हो गए हैं।
अमिताभ ने किया ये पोस्ट अमिताभ लाख व्यस्त हों, लेकिन वह रोजाना ब्लॉग और एक्स पर अपने दिल का हाल जरूर बयां करते हैं और मन के विचार भी साझा करते रहते हैं। ऐसा ही उन्होंने बीती रात किया, जिससे उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई।अमिताभ ने लिखा, ‘अब जाने का समय आ गया।’उनके यह पोस्ट करने की देर थी कि हर कोई उनसे उनका हाल पूछने लगा। फैंस ने पूछा- ‘सब ठीक तो है ना सर?’एक ने लिखा, ‘आपकाे क्या हुआ?’
क्या अभिनय से संन्यास ले रहे बिग बी?
अमिताभ ने अपने इस ट्वीट में कुछ साफ नहीं किया कि उन्होंने जाने की बात किस संबंध में लिखी, लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद फैंस की बेचैनी बढ़ गई है और वो जानने को बेताब हैं कि आखिर हुआ क्या है।बिग बी के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, आप कहां जा रहे हैं? आप ऐसा मत बोला करिए सर कि अमिताभ अभिनय से संन्यास ले रहे हैं।
अभिषेक के जन्मदिन पर किया था अमिताभ ने ये पोस्ट
पिछले दिनों बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर अमिताभ भावुक हो गए थे। उन्हाेंने अपने ब्लॉग पर अस्पताल से उस दिन की तस्वीर प्रशंसकों के साथ साझा की थी, जब अभिषेक पैदा हुए थे।तस्वीर में नन्हे अभिषेक इन्क्यूबेटर में थे और अमिताभ उन्हें निहार रहे थे, वहीं अमिताभ की मां तेजी बच्चन भी तस्वीर में दिख रही थीं। इस तस्वीर को साझा कर अमिताभ ने लिखा था, ‘वक्त कितनी जल्दी गुजर गया।’
पिछली बार इस फिल्म में नजर आए थे अमिताभ
अमिताभ इस वक्त शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ की मेजबानी कर रहे हैं। वह साल 2024 में रजनीकांत अभिनीत ‘वेट्टियान’ में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी।फिलहाल अमिताभ ने किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे। पिछले दिनों राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सिंडिकेट’ से भी उनका नाम जुड़ा था।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





