राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

Date:

Share post:


मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश महाधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-महायुति की अभूतपूर्व सफलता के बाद, लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक आत्मनिर्भर, मजबूत, समृद्ध भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मिले जीत के बाद राज्य में सुराज्य लाना है. उन्होंने कहा कि सत्ता के ज़रिए समाज परिवर्तन करना है. चुनाव में जीत हार से कोई बड़ा छोटा नहीं होता हमारे कार्य से ही हमारी पहचान होती है. डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर चुनाव हारें जो चुनाव जीते उनको कोई नहीं जानता. लेकिन बाबा साहेब की पहचान दुनिया भर में है.
‘जनता की उम्मीदें पूरी करने की ज़िम्मेदारी अब हम पर हैं’
महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश महाधिवेशन में नितिन गडकरी के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, नवनियुक्त प्रदेश बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के साथ पार्टी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया के तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाना है .
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व सफलता दी है वह शिवशाही (शिवाजी महाराज की तरह जनता की भलाई की सरकार) के लिए दिया है . जनता की उम्मीदें पूरी करने की ज़िम्मेदारी अब हम पर हैं. हमें देश की सीमाएं सुरक्षित करनी है, सामाजिक सद्भाव लाना है.’ इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पार्टी की सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमर्जेंसी की भी बात की.
‘आदमी उसके जाति से नहीं अपने काम से बड़ा होता है’
बीजेपी नेता ने कहा कि वो बीते दिन नागपुर में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का शो देखा. यह बड़ी अच्छी फिल्म है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान लोगों को क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा था. गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में जाति की राजनीति कर विद्वेष फैलाने का काम हो रहा है लेकिन आदमी उसके जाती से नहीं अपने काम से बड़ा होता है. साथ ही कहा कि कांग्रेस की सत्ता जाने से सिर्फ़ संतुष्ट नहीं होना है.
उन्होंने कहा कि, ‘हमें जनता के जीवन में परिवर्तन लाना है. जनता सवाल पूछेगी की आप ने क्या किया जो उन्होंने किया वही आपने किया? हमें पिछली सरकारों से दस गुना अधिक अच्छा काम करना है. महाराष्ट्र में हर युवा को रोजगार मिले. सिर्फ स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट विलेज होने चाहिए. लोग मजबूरी में शहर में आते है. आज महाराष्ट्र में कितने बड़े बड़े पर्यटन स्थल है . इंपोर्ट कम करना और एक्सपोर्ट बढ़ाना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है.’

Related articles

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को बीते साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया...