एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी

Date:

Share post:

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने अचानक से रिलेशनशिप और शादी की खबर से सभी को चौंका दिया था.दोनों एक बेटे अगस्त्य पांड्या के पेरेंट हैं. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों अलग हो गए।उनके तलाक की खबरें बहुत चर्चा में रही थीं. हार्दिक से तलाक की अनाउंसमेंट करने से पहले वो विदेश में अपने होमटाउन चली गई थीं. फिर उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट की थी.लेकिन अब वो इंडिया में ही हैं. अक्सर उन्हें स्पॉट किया जाता है. नताशा अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं.अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. दिवाली पार्टी में भी दोनों साथ गए थे. सोशल मीडिया पर भी वो अपनी फोटोज शेयर करने से हिचकते नहीं हैं.अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. दिवाली पार्टी में भी दोनों साथ गए थे. सोशल मीडिया पर भी वो अपनी फोटोज शेयर करने से हिचकते नहीं हैं.अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. दिवाली पार्टी में भी दोनों साथ गए थे. सोशल मीडिया पर भी वो अपनी फोटोज शेयर करने से हिचकते नहीं हैं.अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. दिवाली पार्टी में भी दोनों साथ गए थे. सोशल मीडिया पर भी वो अपनी फोटोज शेयर करने से हिचकते नहीं हैं.

हालांकि, दोनों की ही तरफ से इसे लेकर अभी तक ऑफिशियली रिएक्ट नहीं किया गया है. बता दें कि नताशा से पहले अलेक्जेंडर एलेक्स का नाम एक्ट्रेस दिशा पाटनी संग भी जुड़ा थाअलेक्जेंडर एलेक्स ने हाल ही में नताशा के साथ जिम से एक वीडियो और फोटोज शेयर की थीं. वीडियो में उन्होंने नताशा को दोस्त बुलाया था.

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...