अन्य आरोपियों के शामिल होने की पुलिस को आशंका, जांच जारी

मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान हमले मामले में अन्य आरोपियों के भी शामिल की आशंका मुंबई पुलिस ने शनिवार को व्यक्त किया है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच इस ऐंगल से भी कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को शक है कि अकेले गिरफ्तार आरोपि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम सैफ पर हमला नहीं कर सकता। हमला करते समय और भी उसके साथी मौके पर हो सकते हैं। इसलिए हमलावर से इस ऐंगल से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपि ने अब तक पुलिस यह नहीं बताया है कि जिस चाकू से सैफ पर हमला किया गया, वह चाकू कहां से खरीदा है। आरोपि पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने सैफ अली खान के खून के नमूने , घटना के वक्त के कपड़े आज जब्त किए और इन सभी को हमलावर के सामान के साथ फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
16 जनवरी को हुआ था हमला
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था और फरार हो गया था । इसके बाद पुलिस ने हमलावर को 19 जनवरी को ठाणे जिले में से गिरफ्तार किया था, जो 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में है। पुलिस आरोपि से गहन छानबीन कर रही है ।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





