4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Date:

Share post:

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर है। 13 जनवरी को राम मंदिर पर किए गए बयान के बाद से मोहन भागवत चर्चा में आ गए है। अब वे आरएसएस ‘शाखाओं’ का दौरा करेंगे।

मोहन भागवत के दौरे पर आरएसएस की भिवंडी युनिट के सचिव विजय वल्लाल ने जानकारी दी और बताया कि मोहन भागवत भिवंडी में रहेंगे। भिवंडी में वह संगठन की शाखाओं का दौरा करेंगे और इस दौरान कोंकण क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

इसी के साथ ये जानकारी भी सामने आई, जहां उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कॉलेज में राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।

इससे पहले केरल दौरे पर थे भागवत

आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संगठनात्मक गतिविधियों के तहत केरल का दौरा किया था। केरल दौरे के दौरान डॉ. मोहन भागवत ने दक्षिणी केरल क्षेत्र में RSS कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बैठके की।

जानकारी दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर इस समय राजनीती गर्म है। आपको बताते चले कि 13 जनवरी को मोहन भागवत के एक बयान पर आपत्ति जताई गई। जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत को ‘‘सच्ची आजादी” तब मिली जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ।

आरएसएस प्रमुख भागवत ने यह भी कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश की सच्ची स्वतंत्रता इस दिन प्रतिष्ठित हुई थी।

बयान पर राजनीति पर हुआ था बवाल

दरअसल हिंदू पंचांग के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को हुई थी। तब ग्रेगोरियन कैलेंडर में 22 जनवरी 2024 की तारीख थी। इस साल पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी की तिथि 11 जनवरी को पड़ी।

इस बाबत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नेआरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान राजद्रोह के समान है। उन्होंने यह भी कहा था कि भागवत का यह बयान हर भारतीय का अपमान है। राहुल का मानें तो अब समय आ गया है जब इस तरह की बकवास सुनना बंद होना चाहिए। खरगे ने भी अपने एक संबोधन में भागवत के बयान की निंदा की थी और कहा था कि यदि वह इसी तरह का बयान देते रहे तो देश में उनका घूमना-फिरना भी मुश्किल हो जाएगा।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा भावुक पोस्ट, बेचैन प्रशंसकों ने पूछा- सब ठीक है ना सर?

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस जगह पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात...

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...