4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Date:

Share post:

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर है। 13 जनवरी को राम मंदिर पर किए गए बयान के बाद से मोहन भागवत चर्चा में आ गए है। अब वे आरएसएस ‘शाखाओं’ का दौरा करेंगे।

मोहन भागवत के दौरे पर आरएसएस की भिवंडी युनिट के सचिव विजय वल्लाल ने जानकारी दी और बताया कि मोहन भागवत भिवंडी में रहेंगे। भिवंडी में वह संगठन की शाखाओं का दौरा करेंगे और इस दौरान कोंकण क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

इसी के साथ ये जानकारी भी सामने आई, जहां उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कॉलेज में राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।

इससे पहले केरल दौरे पर थे भागवत

आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संगठनात्मक गतिविधियों के तहत केरल का दौरा किया था। केरल दौरे के दौरान डॉ. मोहन भागवत ने दक्षिणी केरल क्षेत्र में RSS कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बैठके की।

जानकारी दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर इस समय राजनीती गर्म है। आपको बताते चले कि 13 जनवरी को मोहन भागवत के एक बयान पर आपत्ति जताई गई। जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत को ‘‘सच्ची आजादी” तब मिली जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ।

आरएसएस प्रमुख भागवत ने यह भी कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश की सच्ची स्वतंत्रता इस दिन प्रतिष्ठित हुई थी।

बयान पर राजनीति पर हुआ था बवाल

दरअसल हिंदू पंचांग के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को हुई थी। तब ग्रेगोरियन कैलेंडर में 22 जनवरी 2024 की तारीख थी। इस साल पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी की तिथि 11 जनवरी को पड़ी।

इस बाबत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नेआरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान राजद्रोह के समान है। उन्होंने यह भी कहा था कि भागवत का यह बयान हर भारतीय का अपमान है। राहुल का मानें तो अब समय आ गया है जब इस तरह की बकवास सुनना बंद होना चाहिए। खरगे ने भी अपने एक संबोधन में भागवत के बयान की निंदा की थी और कहा था कि यदि वह इसी तरह का बयान देते रहे तो देश में उनका घूमना-फिरना भी मुश्किल हो जाएगा।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को बीते साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया...