प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

Date:

Share post:

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट ने इसे समय रहते काबू कर लिया। लेकिन इस दौरान कई फुटेज सामने आए, जिसमें आग की विकरालता का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार शाम अचानक आग लगने से कई पंडाल जलकर स्वाहा हो गए। सेक्टर 19 में रविवार शाम 4 बजे के आसपास ये आग लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। हालांकि एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक 40 झोपड़ियां और 6 टेंट जलकर खाक हो चुके थे। अब इस घटना की ड्रोन फुटेज सामने आई है। इसमें आग का विकराल रूप दिखाई दे रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इसे समय रहते काबू नहीं किया जाता तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि साढ़े 4 बजे कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग की सूचना मिली। मौके पर टीमें पहुंची और तेजी से आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

बता दें आग लगाने की घटना के बाद अचानक से मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। शिविर में रह रहे लोग जान बचाकर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। प्रशासन ने समय रहते कंट्रोल न किया होता तो हादसा भयावह रूप ले सकता था।

बता दें महाकुंभ में आग से निपटने के लिए 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। जहां 2000 से ज्यादा फायर फाइटर्स की तैनाती की गई है। यहां 350 से अधिक फायर ब्रिगेड चौबीसों घंटे एक्शन के लिए तैयार खड़ी हैं। यही नहीं एडवांस फीचर वाले आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर लगाए गए हैं। साथ ही वीडियो थर्मल इमेजिंग जैसा एडवांस सिस्टम मेल क्षेत्र में लगाया गया है, जिससे आग लगने की घटना की जानकारी तेजी से प्रशासन को मिल रही है। रविवार की आग की घटना पर काबू पाने में इसका विशेष योगदान रहा।

Related articles

आज खत्म कर दिए सारे चैप्टर’, पत्नी को किया फोन और बेटे ने बिछा दी मां-बाप की लाश

कटक में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पारिवारिक विवाद के चलते एक बेटे ने...

उत्तराखंड का नया राजनीतिक इतिहास पुस्तक का विमोचन, सीएम धामी ने किया आह्वान बुके नहीं बुक दीजिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित लेखक जय सिंह रावत द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड राज्य...

📰 Breaking News Update — बॉलीवुड से सम्मानित उपस्थिति✨ जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई ✨🔥 “बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दमदार विलेन — अली...

आज के विशेष आयोजन में बॉलीवुड के दो दिग्गज नामों—🎬 अली ख़ान और🎬 शहबाज़ ख़ान ने अपनी उपस्थिति दर्ज...

प्रेरणादायक संदेश — राजेश भट्ट साहब (मुंबई) प्रस्तुति: जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई प्रेस फ़ोटोग्राफ़र: धनंजय राजेश गावड़े

नमस्कार प्यारे दर्शकों,सबको मेरा प्रणाम। मैं हूं — आपका अपना राजेश भट्ट, मुंबई से। आज मैं आप सबके...