
वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई विधानसभा कीतरफ से रविवार को शिवसेना नवघर माणिकपुर मध्यवर्ती शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व तालुका प्रमुख राजाराम बाबर ने किया। शिविर में कुल 150 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 99 रक्त यूनिट्स एकत्र की गईं। कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आज भी बाला साहेब ठाकरे के प्रति युवा पीढ़ी का प्रेम और समर्पण अडिग है। राजाराम बाबर ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख शिरीष चव्हाण, जिला सचिव विवेक पाटील, विनायक निकम, भरत पाटील, किरण फडणीस, हरिश्चंद्र पाटील, विजय काशिलकर, सुनील मुळे, मंगेश चव्हाण, उदय चेंदवणकर, विजय शर्मा जैसे वरिष्ठ शिवसैनिक मौजूद रहे।





