बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

Date:

Share post:

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई विधानसभा कीतरफ से रविवार को शिवसेना नवघर माणिकपुर मध्यवर्ती शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व तालुका प्रमुख राजाराम बाबर ने किया। शिविर में कुल 150 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 99 रक्त यूनिट्स एकत्र की गईं। कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आज भी बाला साहेब ठाकरे के प्रति युवा पीढ़ी का प्रेम और समर्पण अडिग है। राजाराम बाबर ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख शिरीष चव्हाण, जिला सचिव विवेक पाटील, विनायक निकम, भरत पाटील, किरण फडणीस, हरिश्चंद्र पाटील, विजय काशिलकर, सुनील मुळे, मंगेश चव्हाण, उदय चेंदवणकर, विजय शर्मा जैसे वरिष्ठ शिवसैनिक मौजूद रहे।

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...