नागपुर जिला परिषद और पंचायत समितियों पर प्रशासक राज महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश

Date:

Share post:



मुंबई/ नागपुर: नागपुर जिला परिषद और पंचायत समितियों का कार्यभार एक बार फिर प्रशासक के हाथ में होगा। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक शनिवार यानी 18 जनवरी से जिला परिषद पर प्रशासक शासन शुरू हो जाएगा। सारा कार्यभार सीईओ के हाथ में होगा। 17 जनवरी से 13 पंचायत समितियों की कमान गट विकास अधिकारी (BDO) के हाथों में होगी। 5 साल पहले भी 6 माह के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया था। नागपुर जिला परिषद पर महाविकास आघाड़ी की सत्ता है और कांग्रेस के पास बहुमत है। 18 जनवरी 2020 को पहली बैठक में तत्कालीन अध्यक्ष रश्मि बर्वे को चुना गया था। इसके पश्चात ढाई वर्षों के लिए अध्यक्ष मुक्ता कोकाडे चुनी गईं। अब उनका कार्यकाल 17 जनवरी को समाप्त हो रहा है तो सरकार ने एक बार फिर जिला परिषद की बागडोर प्रशासक को सौंप दी है।

सरकार जारी की अधिसूचना
पिछले कार्यकाल की तरह पदाधिकारियों का विस्तार किया गया। वर्तमान शासक इसी आधार पर विस्तार पाने की आशा कर रहे थे। उससे संबंधित प्रस्ताव भी आम सभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया। उक्त प्रस्ताव मंगलवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय से भेजा गया था। बुधवार को सरकार ने तत्काल अधिसूचना जारी कर प्रशासन का जिम्मा प्रशासक को सौंप दिया।

नागपुर में 13 पंचायत समिति
नागपुर जिले में 13 पंचायत समितियां शामिल हैं अर्थात काटोल, कामठी, रामटेक, हिंगना, कुही, नरखेड़, उमरेड, सावनेर, कलमेश्वर, पारशिवनी, नागपुर (ग्रामीण), भिवापुर और मौदा पंस का कार्यकाल 16 जनवरी को खत्म हो जाएगा और यहां प्रशासक भी नियुक्त कर दिया जाएगा।

स्थायी समिति की बैठक आज
बुधवार को हुई विभिन्न विषयों पर समितियों की बैठक में केवल विदाई समारोह का माहौल रहा। अत: पदाधिकारियों के निजी सहायकों ने सामग्री प्रसारित करनी शुरू कर दी और अपने मूल प्रतिष्ठान में शामिल होने की मानसिकता बना ली। गुरुवार, 16 जनवरी को स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह आखिरी मुलाकात होगी, इसलिए लंबित फाइलों को निपटाने की अधिक संभावना है।

https://www.instagram.com/reel/DEyqaILIev5/?igsh=MWVidW9wdzFvejRjcg==

Related articles

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....