
सुकमा/ नारायणपुर। राज्य के नारायणपुर जिले में सक्रिय सात महिलाओं सहित 29 नक्सलियों ने बुधवार काे पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 2 नाबालिग भी हैं। ये सभी नक्सली कुतुल एरिया कमेटी के सदस्य थे। आत्मसमर्पण करने नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे पुलिस के नक्सल उन्मूलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरुनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से नक्सलियाें पर दबाव बना है। साथ ही नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें सात महिला नक्सली शामिल है। यह सभी नक्सली माड़ डिवीजन के कुतुल एरिया कमेटी के अन्तर्गत सक्रिय रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





